बन्दर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत।

बन्दर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत।
खुटहन (जौनपुर) स्थानीय बाजार भागमलपुर के गांव में विगत कई दिनों से बन्दर के आतंक से गांव के महिला एवं पुरुष बहुत भयभीत होकर घर के अन्दर रहने को मजबूर हैं वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब कोई व्यक्ति रास्ते पर चलता है तो वह दौड़ा दौड़ा कर काट कर लोगों को घायल कर देता है ऐसे में लोग अपनी जान बचाकर घर से बाहर नहीं निकल रहें हैं और बाजार से साग सब्जी भी नहीं ले पा रहे हैं वहीं बीरेंद्र,व ओमकार की पत्नी को घायल कर दिया है और लोगों को दौड़ा कर मार दिया करता है जिससे पूरा गांव सहमा हुआ है और भयभीत हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

 खुटहन मे क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की मासिक बैठक संपन्न l