आटो मे टकराने से युवक की हुई मौत l
खुटहन( जौनपुर ) गभीरन गाँव निवासी दिनेश पाल पुत्र स्व राम आसरे (40) खुटहन में भर्ती एक मरीज देखकर अपने घर गभीरन वापस जा रहे थे कि गौसपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही आटो से टकराने से बुरी तरह से घायल हो गया, स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी मौकै पर पहुची पुलिस व लोगो ने 108 एम्बुलेंस से सम्पर्क करने का बार बार प्रयास किया लेकिन सम्पर्क नही हो सका, हादसे के बाद घायल घंटों तडपता रहा, युवक को पुलिस द्वारा टोटो से खुटहन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया इस उम्मीद से की प्राथमिक ईलाज किया जाएगा जिससे घायल को बचाया जा सके लेकिन वहां भी डॉक्टरों की लापरवाही देखने को मिली घायल दिनेश पाल टोटो पर ही घंटों तडपता रहा, गरीब भाई अपने भाई को पकड़ कर बैठा रहा डॉक्टर से इलाज के लिए मिन्नते करता रहा रो-रोकर आला लगाकर चेक करने के लिए कहता रहा लेकिन खुटहन समुदायिक स्वास्थ केंद्र के डॉक्टरों का दिल नही पसीना टोटो पर तड़पते हुए अपनी जान दे दी सूचना पर पहुँची संस्था की प्राइवेट एम्बुलेंस ले जाने के लिए जैसे ही पीड़ित को रखा वैसे 108 एम्बुलेंस आयी तब डॉक्टरों ने अंदर से आकर रेफर का पेपर बना कर थमा दिया और बोला जल्दी से जिले पर ले जाओ, लेकिन तब तक दिनेश की जान जा चुकी थी। दिनेश पाल के गांव और घर के लोगों की आंखे नम हो गयी भाई का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

0 टिप्पणियाँ