खुटहन ( जौनपुर ) 13 जनवरी
खुटहन मे बाल विवाह अपराध को रोकने के लिए गोष्ठी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया बाल संरक्षण अधिकारी चंन्दन राय ने बताया कि बाल विवाह से आने वाले समय मे गम्भीर बिमारियों से लोगों को झेलना पडेगा lवही लोगो को बाल विवाह से उतपन्न होने वाले बिमारी के बारे मे विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि जव कम उम्र मे लडकियो की शादी कर दी जाती है तो बच्चियां कम उम्र मे ही प्रग्नेंट हो जाती है जिससे उनका शारीरिक, मानशिक और सामाजिक विकास अवरुद्ध हो जाता है जिससे उनका जन जीवन एक अभिषाप बनकर रह जाता है l इस मौके पर क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे और बाल विवाह को रोकने के लिए कसमें खाई और लोगो को जागरुक करने के लिए संकल्प लिया/

0 टिप्पणियाँ