सडक दुर्घटना में घायल युवक की मौत l

खुटहन (जौनपुर)गढ़ा गोपालापुर गांव में गुरुवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हुए साइकिल सवार युवक की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान घटना के दूसरे दिन मौत हो गई पीएम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया जिसका अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया गया

गांव निवासी 45 वर्षीय  रामकुमार पुत्र फुन्नन गौतम गुरुवार की शाम रामनगर बाजार से अंधेरा होने पर घर जा रहे थे गांव की बस्ती भूतल से लगभग 15 फुट ऊंचाई पर है वह साइकिल से चढ़ाई चढ़ रहे थे कि सामने से आ रहे किसी वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

सडक दुर्घटना में घायल युवक की मौत l