आज्ञात बदमाशो ने युवक को चाकू मारकर किया घायल l


आज्ञात बदमाशो ने युवक को चाकू मारकर किया घायल

खुटहन( जौनपुर) 23 अक्टूबर बृहस्पतिवार
तिघरा गांव निवासी समीर पुत्र   तबरेज़ सुबह करीब 9 बजे नगवा सरकारी ट्यूबेल के पास  अपनी मोटर सायकिल के पहिये मे फसी घास को निकाल रहे थे कि अचानक आये अज्ञात बदमाशो ने चाकू मारकर घायल कर चम्पत हो गये  घायल  समीर को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटहन लाये जहाँ उसका इलाज चल रहा है   समीर बिद्युत बिभाग मे बिजली मीटर  लगाने का कार्य करते है  जो मीटर लगाने जा रहे थे घायलअवस्था मे पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

 खुटहन मे क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की मासिक बैठक संपन्न l