सौरईयां गांव में निर्मित शौचघर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा l


खुटहन (जौनपुर) जनपद मुख्यालय से लगभग पच्चीस किमी उत्तर पश्चिम में स्थित सौरईया गांव में निर्मित शौचघर चालू न हो सका साथ ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
जबकि स्वच्छता अभियान के तहत सरकार द्वारा गांवो में लाखों रुपए खर्च किए गए। सौरईयां शौचालय में २२ व 23 में मरम्मत के लिए 33 हजार रुपए व 21 हजार मानदेय केयरटेकर के लिए लेकिन सवाल उठता है जब शौचालय अधुरा है फिर मरम्मत कहा हुआ जब शौचालय आज तक चालू न हुआ तो केयर टेकर को भुगतान कैसे हो गया ग्रामीण शौचघर की समस्या से जूझ रहे हैं 
इसके बावजूद ग्राम प्रधान अगले पंचवर्षीय की चुनाव की तैयारी में लग गए हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

 खुटहन मे क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की मासिक बैठक संपन्न l