खुटहन (जौनपुर) विकास खण्ड खुटहन के भटपूरा गांव में खेल मैदान बनाने में लाखों रुपए के गबन करने ग्रामीणो ने प्रधान व सचिव पर आरोप लगाया और कहा कि जहां 195/0.625 हे.भूमि में खेल मैदान के लिए जेई व विकास अधिकारी की मदद से लाखों रुपए निकाल लिए गए जबकि केवल कागजों में काम सिमट कर रहा गया जमीन पर केवल घासफूस व बड़ी बड़ी झाड़ियां मौजूद हैं इस संबंध में गांव के रामसुरत यादव बताते हैं कि आज तक यहां हमने किसी बच्चे को खेलते हुए नहीं देखा
सरकार द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु खेलकूद की सभी सुविधाओं के लिए हर गांव में चलाई गई योजनाओं के अंतर्गत खेल मैदान को विकसित करना था लेकिन ग्रामीण भटपूरा खेल मैदान के नाम पर पैसे तो निकाल लिए गए लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं हुआ इस मौके पर योगेंद्र यादव ,रामबाहाल यादव ,रामसूरत यादव, रामसूरत यादव पूर्व प्रधान, अरुण यादव ,हनुमान यादव ,रामआसरे बिन्द आदि लोगो ने आरोप लगाया l

0 टिप्पणियाँ