खुटहन (जौनपुर ) दरना गाँव निवासी अंशु उम्र 17 वर्ष पुत्र सुधाकर जो रास्ते से होकर अपने घर आ रहा था कि अचानक कच्ची दीवाल गिर जाने से मौत हो गई
दरना गाँव के सोभनाथ यादव की लगभग सौ वर्ष पुरानी मिट्टी की दीवल है जो खण्डहर मे तब्दील हो गया है बगल से गाँव का रास्ता है जिससे पूरे गाँव के लोग आते जाते है दोपहर करीब 2 बजे अंशु बाजार से घर आ रहा था कि अचानक दब गया दबने के बाद बगल के लोग आनन फानन मे मलवे को हटाया और ईलाज हेतु शाहगंज हास्पिटल ले गये जहाँ डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया वही मौत की खबर सुनते परिवार मे कोहराम मच गया मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम हेतु भेज दिया
वही मृतक के भाई अंकित, व माता गीता देवी का रो रोकर बुरा हाल है
0 टिप्पणियाँ