तीन गुमटियों से सामान उठा ले गए चोर l

तीन गुमटियों से सामान उठा ले गए चोर

भुक्तभोगी नहीं देंगे पुलिस को तहरीर 

पहले भी कई बार हुई चोरियां नहीं हुई कोई कार्रवाई 
खुटहन (जौनपुर) शुक्रवार की रात लवायन गांव के चौराहे पर तिसरी बार हौसला बुलंद चोरों ने तीन गुमटियों का ताला चटका कर हजारों का कीमती सामान साफ कर दिया 
गांव निवासी प्यारे लाल दुलारे व पोरस की चौराहे पर चाय पान की दुकान वर्षों से संचालित है 
शुक्रवार की रात तीनों दुकानो में चोरी हो गया सुबह जब सभी दुकान खोलने पहुंचते हैं तो गुमटियों का ताला टूटा देख हतप्रभ रह गए हजारों का कीमती सामान गायब था 
इसके पहले गांव निवासी दुर्गेश पासवान की दुकान में दो बार  लाखों रुपए का सामान साफ कर दिए थे पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था 
उसी से हताश होकर भुक्तभोगियों का पुलिस से विश्वास उठ गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

दीवाल गिरने से युवक की हुई मौत l