खुटहन ( जौनपुर)शाहगंज वाया प्रयागराज राजमार्ग के पनौली गांव के मोड़ पर सोमवार को पिकअप की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। मौके पर पहुंचे स्वजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।
सौरइयां गांव निवासी 30 वर्षीय पवन विश्वकर्मा पुत्र स्व दयाशंकर बाइक से खुटहन बाजार से वापस घर जा रहा था। उक्त मोड़ के पास सामने से आ रही पिकअप से टक्कर लग गई। सिर में गंभीर चोटें आने से पवन की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर वाहन को थाने ले आई। घटना की जानकारी होते ही पत्नी रंजू देवी, पांच वर्षीय पुत्र लकी और तीन वर्षीय यशू अपनी मां के साथ मौके पर पहुंच रोने बिलखने लगे। मृत पवन के सिर से माता पिता का साया पहले ही उठ चुका है। वह अपने परिवार का अकेला पालक था। उसकी मौत से पूरे परिवार का आसरा छिन गया
संवाददाता
दिलीप कुमार यादव
0 टिप्पणियाँ