भाजपा से गभिरन मंडल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा शनिवार को एक बैठक आयोजित कर की गई। मंडल अध्यक्ष अजय यादव ने घोषणा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी को आदर्श मानकर उसकी रीति नीति को दृष्टिगत रख इमानदारी से आचरण करने की सीख दी।
पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक दिदखोरा गांव में वरिष्ठ भाजपा नेता विनय मिश्रा के आवास पर की गई। जिसमें बलिहारी राजभर, इंद्रसेन मौर्य, आदित्य मिश्रा,मनोज सिंह, बृजलाल गौतम, श्री मती कंचन पासवान, मंडल उपाध्यक्ष बनाए गए। प्रफुल्ल चंद्र मौर्य,रामसबद बिंद महामंत्री तथा मंत्रीपद के लिए श्रीमती सरोजा पाठक, श्याम राजभर,कुंवर विकास सिंह, जितेन्द्र अग्रवाल,विजय गौतम, श्रीमती सुभागी मौर्य को घोषित किया गया। जगन्नाथ यादव को कोषाध्यक्ष व संतलाल सोनी को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस मौके पर कमला प्रसाद सिंह, महेंद्र सिंह, नंदलाल राजभर, मदन सोनी,आलोक मिश्रा, इंद्रजीत विश्वकर्मा, बृजेश यादव, अनिल यादव, आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ