सैंकड़ों बीघा खेती जलमग्न, पानी रोकने का आरोप

सैंकड़ों बीघा खेती जलमग्न, पानी रोकने का आरोप 

खुटहन (जौनपुर) भागमलपुर गांव में सैंकड़ों बीघा खेती जलमग्न हो गई है 
दर्जनों किसानों की गाढ़ी कमाई की लागत पानी में डूब गई है 
आरोप है गांव निवासी श्लोक चंद्र श्रीवास्तव पानी निकासी के रास्ते को रोक दिए हैं 
सुचना पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा मगर रसूखदार के सामने एक न चली उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा दर्जनों किसान के मात्र आय का साधन खेती उनके आंखों के सामने नष्ट हो रही है इसी से उनका पेट व दवा के साथ बच्चों की शिक्षा होती थी धान की फसल नष्ट होने पर उनके जीविकोपार्जन में समस्या खडी हो जायेगी 
किसान अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव रामजी श्रीवास्तव गंगा कन्नौजिया छट्टू कन्नौजिया बंटी श्रीवास्तव गणेश प्रजापति जियालाल कन्नौजिया बबलू हरिजन कल्लू हरिजन कामले हरिजन भोला हरिजन बिंदु हरिजन राजकुमार हरिजन राम गौतम पीड़ीत हैं 
मामले में उपजिलाधिकारी शाहगंज कुनाल गौरव ने बताया जांच कर किसानों के खेतों से पानी निकलवाया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

सैंकड़ों बीघा खेती जलमग्न, पानी रोकने का आरोप