एक ही चिता पर जला माँ बेटी का शव l

एक ही चिता पर जला माँ बेटी का शव l


खुटहन (जौनपुर ) स्थानीय थाना शाहगंज के निजामपुर निवासी बृजेश विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ बच्ची परी को वाराणसी से दवा लेकर घर आ रहे थे गये थे  कि ट्रक और रोडवेज बस मे टक्कर हो गई जिसमे करीब पाँच लोगों की मौके पर मौत हो गई 
उसी बस मे घर आ रही पूनम उम्र 25 वर्ष व परी 2वर्ष की मौके पर मौत हो गई जिसकी सूचना मिलते ही परिवार मे मातम छा गया बाद मे परिजनों ने दोनों का शव एक ही चिता पर रखकर पिलकिछा घाट पर अन्तिम संस्कार कर दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

एक ही चिता पर जला माँ बेटी का शव l