थाना बदलापुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस कराने वाले थानाध्यक्ष बदलापुर को तत्काल प्रभाव से एसपी ने निलम्बित कर दिया तथा विभागीय जाँच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है।
शनिवार को पूरे देश में जन्माष्टमी का पर्व पूरे आस्था और भक्ति भाव से मनाया गया। पुलिस लाइन से लेकर सभी थानों में आकर्षक झाकियां सजा कर लोक और भक्ति गीतों के बीच यह पर्व मनाया गया। वहीं बदलापुर थाने में भी यह पर्व धूमधाम से मनाया गया लेकिन भक्ति गीतों की जगह शराबी फिल्म मुझे नौ लखा मंगा दे वो साइयां दीवाने गाने पर नर्तकीय ने अर्ध नग्न होकर नृत्य किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी डॉ कौस्तुभ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा पूरे मामले की जांच एसपी सिटी को सौंप दी।
0 टिप्पणियाँ