बंद कमरे में फटा सिलेंडर,शटर ढहा l

खुटहन (जौनपुर)17 अगस्त
मोबारकपुर बाजार में रविवार को दुकान के कमरे में रखा सिलेंडर तेज घमाके के साथ फट गया। तेज ध्वनि और सिलेंडर के टुकड़ों से शटर ढह गया। दीवारों में भी दरारें पड़ गई। संयोग अच्छा था कि उस समय कमरे में कोई नहीं था। 

गठाना गांव निवासी राजेश गुप्ता उक्त बाजार में रोड के बगल रूम बनाए हैं। जिसे अपने पड़ोसी गांव नवाबगंज के निवासी गुड्डू गुप्ता को भाड़े पर दिए हैं। गुड्डू इसी रूप के सामने ठेले पर नाश्ते का सामान बनाकर बेचते हैं। रात को ठेला, सिलेंडर आदि सामान भाड़े के कमरे में बंद कर घर चले जाते हैं। शनिवार की शाम वे सामान रख शटर बंद कर घर चले गए।भोर में तेज धमाके की आवाज सुन लोग भागते हुए वहां पहुंचे। सिलेंडर फटने से सामने लगा शटर दीवार से अलग होकर गिर गया। दीवारें भी फट गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

युवक पर धारदार हथियार से हमला l