अटल जी के विचार हमारे लिए पथप्रदर्शक : श्रीकृष्ण पांडेय l

खुटहन। क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ के नेतृत्व में शनिवार को रूस्तमपुर गांव में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर भाजपा नेता श्रीकृष्ण पांडेय बड़कऊ ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति में आदर्श और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक रहे। उनका व्यक्तित्व, कृतित्व और विचार हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए पथप्रदर्शक हैं। उन्होंने आगे कहा कि अटल जी ने विपक्ष और सत्ता, दोनों में राजनीति की मर्यादा को जीवंत रखा।

 श्री पांडेय ने कहा कि पोखरण परमाणु परीक्षण, पड़ोसी देशों के साथ शांति प्रयास और विकास की नई राह उनके कार्यकाल की ऐतिहासिक उपलब्धियां रहीं। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं में मंडल महामंत्री नवनीत सिंह उर्फ आकाश,  विकास श्रीवास्तव, हीरालाल गौतम आदि लोग मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

अटल जी के विचार हमारे लिए पथप्रदर्शक : श्रीकृष्ण पांडेय l