शोपीस बनकर रह गया ब्लाक प्रांगण का शौचघर l

खुटहन (जौनपुर) विकास खण्ड खुटहन के प्रांगण में पिछले पंचवर्षीय में लाखों रुपए की लागत से निर्मित शौचालय आज तक चालू न हो सका 
और ना पेय जल की व्यवस्था हो सकी शितल जल की टोंटी बस दिखावे के लिए लगाई गई है 
सबसे ज्यादा परेशानी ब्लॉक आने वाली महिला कर्मियों को उठाना पड़ता है यहां ग्राम प्रधानों व लोगों का रोजाना आना जाना लगा रहता है लेकिन सभी मौन है 
शौचालय घर जहां बंद है वहीं छतों पर जंगली घास फूस उग आये है 
सवाल उठता है जब ब्लाक मुख्यालय का ऐसा सुरतेहाल है तो गांव का विकास राम भरोसे होगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

सडक दुर्घटना में घायल युवक की मौत l