खुटहन( जौनपुर ) 25 अक्टूबर बनुवाडीह गाँव के पास मोटरसाइकिल व बुलेट के आमने सामने टक्कर मे चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये l
बद्दोपुर निवासी अमन गौतम पुत्र जय प्रकाश( 16) प्रिन्स पुत्र गुगु राजभर (16) अंशु पुत्र छोटेलाल गौतम (17) अपनी मोटरसाइकिल से खुटहन ग्राम विकास इन्टर कालेज मे परीक्षा देकर घर जा रहे थे कि शाहगंज की तरफ से धमौर गांव निवासी इलियास पुत्र अब्बास अपनी पत्नी के साथ आ रहे थे अचानक जा भिडे l और गम्भीर रूप से घायल हो गये
मौके पर लोगो ने108 की मदद लेना चाहा लेकिन घंटो नही आयी तब लोग ईरिक्सा से सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र खुटहन ले गये जहाँ डाक्टरो ने इलियास, अमन, अंशु,की हालत गगभीर देखते हुए तत्काल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया l

0 टिप्पणियाँ