जौनपुर - आखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वाधान में अवध पैरामेडिकल पंचहटिया में मेधावी छात्र सम्मान समारोह संपन्न हुआ
सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा श्री कृष्ण एवं सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया
सरस्वती वंदना आकांक्षा यादव एवं वर्तिका यादव ने प्रस्तुत किया तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों को बैज, श्री कृष्ण पट्टिका एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया स्वागत गीत वर्तिका यादव
द्वारा प्रस्तुत किया गया आए हुए अतिथियों का स्वागत कार्यकारी जिला अध्यक्ष डॉ राजपति यादव ने किया कार्यक्रम के संयोजक डॉ शकुंतला यादव एवं संदीप यादव रहे मुख्य अतिथि महेंद्र प्रताप यादव पूर्व पीसीएस अधिकारी ने अपने उद्बोधन में बताया कि बच्चों को लगातार अभ्यास करने से ही सफलता मिलती है बिना तैयारी की जीत सिर्फ किस्सो कहानियों में होती है असल जिंदगी में जिंदगी के हर मोड़ पर चाहे बोर्ड परीक्षा हो या प्रतियोगी परीक्षा हो
या कोई बड़ी जीवन की चुनौती विजय उन्हीं को मिलती है
जो लगातार अभ्यास करते हैं यही अभ्यास डर को आत्म विश्वास में कमजोरियों को ताकत में और कोशिश कामयाबी में जीतने के लिए जरूरी है डॉ राम अवध यादव पूर्व सीएमओ अपने उद्बोधन में बताया कि अभ्यास और अभ्यास के लिए जरूरी है प्रतियोगिता की आदत यही कारण है कि विद्यार्थी बार-बार अभ्यास करते हैं वह परीक्षा में समय का सही उपयोग करना सिखाते हैं गलतियों से सबक लेते हैं और हर बार बेहतर प्रदर्शन करते हैं सच यही है कि अभ्यास जितना गहरा होगा सफलता उतनी ही आपके करीबी होगी विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी मदन सिंह यादव पूर्व एमएलसी प्रत्याशी जी ने बताया कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान भी होना अति आवश्यक है बच्चों को पढ़ाई में कभी भी शॉर्टकट अपनाना नहीं चाहिए विस्तृत जानकारी बच्चे हमेशा प्राप्त करते रहें किया हाई स्कूल के 90 बच्चे इंटरमीडिएट के 60 बच्चों को सम्मानित किया गया
ग्रामीणों को तेंदूआ से बचाने वाले अपनी वीरता एवं साहस दिखाने वाले गदा जोड़ी संगठन के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पहलवान केराकत विधानसभा के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नीरज यादव एवं फिजियोथैरेपी डॉक्टर विशाल को भी सम्मानित किया गया
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संयोजक एवं जिला अध्यक्ष लालजी यादव एवं मायाकांत यादव ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर संरक्षक जियाराम यादव छोटे लाल यादव माया शंकर यादव जनार्दन यादव विजय यादव डॉक्टर समर बहादुर यादव राजेंद्र प्रकाश यादव तेज बहादुर यादव डॉक्टर समर बहादुर यादव त्रिभुवन यादव राम सिंगर यादव श्यामजीत यादव यादवेंद्र यादव दिनेश यादव रंगबहादुर यादव कविराज यादव रामाशंकर यादव एडवोकेट उमा प्रसाद यादव नीरज यादव आदि लोग मौजूद हैं
0 टिप्पणियाँ