बिहार मे सर्पदंश से युवक की मौत l

खुटहन (जौनपुर ) 19 सितंबर 
लवायन गांव निवासी रामप्रसाद गुप्ता पुत्र सुबाष गुप्ता को शुक्रवार समय करीब चार बजे बिषधर साँप काटने से मौत हो गयी 
रामप्रसाद गुप्ता की गयाँ बिहार मे दाने व सत्तू की दुकान है जहाँ वे अपनी जीवीका उसी से चलाते थे कि गल्ले को खोलकर पैसा निकाल रहे थे की कोबरा साप पहले से छिपकर बैठा था की हाथ मे डस लिया आनन फानन मे वहा के लोगो ने एक निजी अस्पताल भे भर्ती कराया जहाँ डाक्टर ने हालत को नाजुक देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया जहाँ रास्ते मे जाते समय दम तोड दिया वही दो पुत्र निखिल और यस व पुत्री रतिमा के सर से पिता का साया उठ गया जिसकी सूचना गाँव मे मिलते ही सन्नाटा छा गया और शव गयाँ बिहार से एम्बुलेंस द्वारा घर लाया गया l शव घर पहुचते ही लोग पुलिस को सूचना कर शव थाने ले गये जहाँ पुलिस ने शव को पोसमार्टम हेतु भेज दियाा बही परिवार वालो का रोरोकर बुरा हाल है l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

बिहार मे सर्पदंश से युवक की मौत l