अज्ञात कारणों से लगी आग गेहूं जलकर राख।


 खुटहन (जौनपुर) स्थानीय दरना गांव में शरारती तत्वों के द्वारा गांव के बगल मिश्रीलाल विश्वकर्मा,  महेंद्र सिंह  दरना व,मनीलाल यादव लवायन  अहिरखेतार के गेंहू के खेत में आग लग जाने से लगभग एक बिघा गेहूं जलकर राख हो गया जब गांव के लोगों ने आग की लपटों को देखा तो दंग रह गए और शोरगुल मचाते हुए खेत में पहुंच कर आग को बुझाने लगें। वहीं लोगों ने पुलिस को सूचना दी  पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीणो ने डण्डे  से पीटकर व पानी डालकर आग को काबू कर लिया और बुझा दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

 खुटहन मे क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की मासिक बैठक संपन्न l