युवक की मौत, परिजनों को हत्या की आशंका
काल डिटेल व सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
खुटहन (जौनपुर )शुक्रवार को गोबरहा गांव में संचालित मेडिकल स्टोर के कमरे में सौरईया गांव निवासी सुरज गुप्ता की पंखे लटकती हुई लाश मिली थी पुलिस ने पंचनामा कर पीएम हेतु भेज दिया था। शनिवार को स्वजन शव को थाने के सामने रखकर विरोध करने लगे। थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव के समझाने पर शव को पिलकिछा घाट पर जला दिया गया ।
परिजनों की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए मृतक के मोबाइल काल डिटेल व दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।
थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने बताया कि विभिन्न पहलुओं पर तफ्तीश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ