किसी भी कीमत पर संचालित नहीं हो पाएंगे बिना मान्यता के विद्यालय- विपुल कुमार उपाध्याय
बिना मान्यता के विद्यालय पर बीईओ की सख्ती।
खुटहन। जनपद में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ अनुशासित एवं गुणवत्तापरक बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र के निर्देश पर आज बीईओ विपुल कुमार उपाध्याय ने खुटहन ब्लाक के समस्त नोडल संकुल और आरपी की बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र खुटहन पर किया। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने न्याय पंचायत के बिना मान्यता के संचालित ऐसे विद्यालय जिनकी मान्यता केवल प्राइमरी तक है और वह उच्च कक्षाएं संचालित कर रहे हैं ऐसे विद्यालयों को अभिलंब चिन्हित करके सूचित कीजिए। जिससे उनके खिलाफ कठोरतम आवश्यक कार्रवाई की जा सके। ऐसे किसी भी विद्यालय को अब संचालित नहीं होने दिया जाएगा।यदि किसी स्थान पर अमान्य विद्यालय पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कठोर पुलिस कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। बीईओ श्री उपाध्याय ने बताया कि चिन्हित विद्यालयों की सूची जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के अध्यक्ष उप जिलाधिकारी शाहगंज को तत्कालीक रूप से प्रेषित की जाएगी। जिससे नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने यह निर्देश शिक्षा के गुणवत्ता सुनिश्चित करने छात्र-छात्राओं के भविष्य की रक्षा तथा अभिभावकों को भ्रामक संस्थाओं से बचने के उद्देश्य से जारी किया गया है । बिना मान्यता के विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में गंभीर अनियमितता है जिन पर अब किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी ।
बैठक में मुख्य रूप से विनय यादव राजकुमार यादव आलोक कुमार यादव जयप्रकाश यादव मिठाई लाल यादव इंदू बिन्द ओमकार यादव उमाशंकर यादव अमरदेव यादव जयप्रकाश सिंह रमाकांत यादव वीरेंद्र मौर्य सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ