मोस्ट प्रान्तीय सम्मेलन का भव्य हुआ आयोजन।
खुटहन (जौनपुर) स्थानीय ब्लाक खुटहन के रसूलपुर रामअधार इन्टर कॉलेज में मोस्ट प्रान्तीय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जहां कई मंडल के पदाधिकारिय व कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस कार्यक्रम का आसय यह था कि पाखंड वाद मनुवादी विचारधारा को समाप्त करके अम्बेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान की राह पर चलने के लिए लोगो को मोस्ट प्रान्तीय संगठन के द्वारा प्रेरित करने का काम किया जा रहा है।
वही बिरहा गायक राजकुमार यादव ने बिरहा के माध्यम से भी लोगों समाज की कुरितियो को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रेरित किया
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा० दादू प्रसाद पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारे पी डीए के लोगों को सरकार ने झूठे वादे करके ठगने का काम किया है उन्होंने ने आरक्षण पर सरकार को घेरा और कहां कि वर्तमान की सरकार देश को गुलाम बनाना चाहती है अगर लोग अभी से नहीं चेते तो हमारा देश गुलामी की ओर जकड़ता हुआ गर्त में चला जायेगा मोस्ट के संरक्षक शिक्षक श्यामलाल निषाद ने कहा कि हमारा यह संकल्प है कि देश में लोगों को शिक्षित कर समाज को जागरूक करना है जो आज मनुवादी विचारधारा से जकड़े हुए हैं ।
इस मौके पर राम उजागिर यादव,(रिटायर नेवी आफिसर) जिसान अहमद ( मोस्ट प्रमुख) गीता मौर्या, डॉ शेर बहादुर गौतम आयोजक रामानन्द बौद्ध व मोस्ट संगठन के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ