घर के सामने रखा बिजली का पोल चोरी ।

खुटहन (जौनपुर)२६ जून 
बीती रात घर के सामने रखा बिजली का चार पोल चोरी हो गया 
मलूकपुर गांव निवासी युवक पर चोरी करने का आरोप लगा है 
खलसापट्टी गांव निवासी व बिजली विभाग ठेकेदार बिबेक ने शुक्रवार  पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गोबरहा गांव में नीरज गिरी के घर के सामने बिजली का चार पोल रखवाया था जिसे बीती रात मलूकपुर गांव निवासी प्रदीप यादव पुत्र लालमन यादव चुरा ले गए
इंस्पेक्टर मुन्ना राम घुरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

घर के सामने रखा बिजली का पोल चोरी ।