खुटहन। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर के आदेश पर खुटहन खंड शिक्षा अधिकारी विपुल कुमार उपाध्याय ने कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की एक आवश्यक बैठक सोमवार को बीआरसी खुटहन पर बुलाई ।जिसमें विद्यालय में उपलब्ध संसाधन तथा छात्र संख्या पर चर्चा करते हुए बैठक में प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में उपलब्ध पुस्तक खेलकूद के सामान तथा अन्य शिक्षक उपयोगी संसाधनों की समीक्षा की ।
श्री उपाध्याय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों की छात्र संख्या 50 से कम है उस विद्यालय को बगल के विद्यालय से पेयर किया जाएगा। जिससे पर्याप्त छात्र संख्या होने के बाद शिक्षक समय सारणी के साथ रुचिकर शिक्षा प्रदान कर सकेंगे। इस विषय पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों तथा अभिभावकों से भी विचार विमर्श किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से आलोक कुमार यादव रामचंद्र यादव आशीष कुमार यादव रामनारायण गुप्ता राकेश कुमार यादव कुंवर प्रभाकर गुप्ता रजनीश कुमार तिवारी प्रदीप कुमार सिंह राज मन शैलेन्द्र कुमार अजय कुमार महेंद्र प्रताप अजीम खान राजीव सिंहा दीपक राम कृष्ण तिवारी चन्द कुमार यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ