पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव।

यूपी के जौनपुर जिले के अक्खीपुर गांव के बगल तालाब के किनारे पेड़ से लटकती शव मिलने से पूरे गांव में शनशनी फैल गई बताया जाता है कि बीती रात लक्ष्मी शंकर उर्फ लम्बू उम्र लगभग 20 वर्ष जो ट्रोयूवेल का मिस्कीत्री था रोज भांति काम कर के समय से अपने घर पर आया और अपनी मां को पांच सौ रूपये देकर गांव के बगल तालाब की तरफ चला गया और घर नहीं आया ।सुबह 7 बजे जब लोग सौच के लिए गये तो देखा कि उसकी लाश चिलविल के पेड़ से लटकता हुआ मिला जिसकी सूचना परिवार वालों को दी गई परिजनों ने शव को देखते ही उनके होश उड़ गए और उनका रो रो कर बुरा हाल है और स्थानीय पुलिस को बताया गया जहां  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

युवक पर धारदार हथियार से हमला l