विकास में बट्टा
खुटहन (जौनपुर)
विकास खण्ड खुटहन के काजिशाहपुर गांव में बना सार्वजनिक शौचालय दो पंचवर्षीय में चालू न हो सका
जबकि सरकार व जिलाधिकारी जौनपुर स्वच्छता का दावा करते हैं लेकिन जिलाधिकारी के दावे पर बट्टा लगा रहीं है ब्लाक में तैनात विकास अधिकारी नेहा गौतम शौचालय चालू न रहने से सड़क के दोनों किनारों पर लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं जिससे बिमारी होने का खतरा बना हुआ है
इस मामले को लेकर विडियो भी ध्यान नहीं देते हैं ना ही सीडीओ संज्ञान लेते हैं
0 टिप्पणियाँ