जे.सी. मानव कल्याण सेवा न्यास,के द्वारा बुजुर्ग सम्मान समारोह का आयोजन l



जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर ग्राम सभा में नववर्ष के अवसर पर जे.सी. मानव कल्याण सेवा न्यास, इमामपुर के तत्वावधान में बुजुर्ग सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में 250 जरूरतमंद बुजुर्ग महिला-पुरुषों को कंबल तथा 250 बच्चों को कॉपी-पेन वितरित किए गए। कंबल पाकर बुजुर्गों को ठंड से राहत मिली, वहीं बच्चों में पढ़ाई को लेकर उत्साह दिखा।
इस अवसर पर डॉ. इन्द्रसेन मौर्य, उनकी पत्नी सुमन मौर्य (पूर्व सदस्य जिला पंचायत) सहित न्यास के सदस्य मौजूद रहे। आयोजकों ने मानव सेवा को प्राथमिकता बताते हुए ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
मौके पर मिठाई लाल यादव, संतोष कुमार गौतम, महेंद्र मौर्य, कक्कू यादव, राज बहादुर, कन्हैया लाल, अखिलेश व गुलशेर आदि उपस्थित रहे।

Dilipkumar yadav 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

सेवाराम के घर पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष l