मोबाइल छीन कर भाग जाने के तीन नाबालिग आरोपित गिरफ्तार।

खुटहन (जौनपुर)18 जून
रसूलपुर गांव के सेंवई नाला पुल के पास से पुलिस ने मंगलवार की रात तीन मोबाइल छिनैती के आरोपित किशोरों को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद उन्हें चलान न्यायालय भेज दिया गया।
भटपुरा गांव निवासी धर्मेन्द्र बिंद का 14 वर्षीय पुत्र अनुराग पटैला मार्ग पर गत रविवार को सड़क की पटरी पर खड़े होकर मोबाइल से किसी से बात कर रहा था।तभी पीछे से एक ही बाइक से आये तीन किशोरों ने उसे थप्पड़ जड़ मोबाइल छीन कर पट्टी नरेंद्रपुर बाजार की तरफ भाग गए। किशोर के पिता ने थाने में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ तहरीर दिया था। प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम घुरिया ने बताया कि आरोपितों की तलाश सरगर्मी से की जा रही थी। रविवार की देर रात सूचना मिली कि तीन किशोर उक्त पुल के पास बैठे हुए हैं। वे किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से तीनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम देव दूबे 17 वर्ष, विपुल विश्वकर्मा 16 वर्ष,तथा देव सिंह 15 वर्ष निवासी अमावा कला थाना सरपतहा बताया। तीनों ने अनुराग का मोबाइल छीनना कबूल कर लिया। उनके पास से छिनैती की मोबाइल भी बरामद हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

घर के सामने रखा बिजली का पोल चोरी ।