रेनू भास्कर का प्रवक्ता पद पर हुआ चयन।

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में रेनू भास्कर का प्रवक्ता पद पर चयन।
खुटहन (जौनपुर) मलुकपुर गाव निवासी रेनू भास्कर ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रवक्ता पद के लिए सफलता प्राप्त की। भास्कर ने स्नातक और परास्नातक एवं चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से बीएड की डिग्री ससुराल में रहकर प्राप्त की है। भास्कर ने बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में सफलता पाई है। चयन प्रवक्ता पद के लिए हुआ है। बिहार लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित की थी। उन्होंने 124 वे रैंक प्राप्त की हैं। भास्कर इलाहाबाद में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। हमेशा से ही पढ़ाई में अव्वल रही रेनू भास्कर को पांच बच्चे हैं बड़ी बेटी नित्या UPSC की तैयारी कर रही है अपनी पढ़ाई के साथ सभी बच्चों के पढ़ाई का ध्यान रखते हुए खुद प्रवक्ता के पद पर चयनित हुई। पति त्रिवेणी लाल मेहनत मजदूरी कर घर का खर्च चलाते हैं। रेनू भास्कर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ससुर अयोध्या प्रसाद और भाई कृष्ण कुमार और जेठानी व गुरुजनों को दिया है। रेनू भास्कर के इस उपलब्धि पर परिवार में हर्ष का माहौल है। पप्पू सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

युवक पर धारदार हथियार से हमला l