घर के सामने खड़े ट्रैक्टर की बैटरी चोरी।

घर के सामने खड़े  ट्रैक्टर की बैटरी चोरी

खुटहन (जौनपुर)4 अगस्त
खुटहन थाना क्षेत्र के गोबरहां गांव के खुटहन वाया शाहगंज मार्ग पर एक घर के सामने खड़े ट्रैक्टर की बैटरी शनिवार की रात चोरों ने उड़ा दिया। घटना की जानकारी ट्रैक्टर स्वामी को तब हई जब वह दूसरे दिन उसे स्टार्ट करने के लिए सेल्फ घुमाया। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। गांव निवासी सुरेश यादव अपने निजी ट्रैक्टर से एक विल्डिंग मटेरियल की दुकान पर सामान ढुलाई का काम करते हैं। बरसात की वजह से वे शनिवार की शाम को वाहन सड़क किनारे एक घर के सामने खड़ा कर बगल अपने घर चले गए। रात में चोर इंजन की बैटरी उठा ले गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

युवक पर धारदार हथियार से हमला l