ड्रान्स को लेकर बाराती घराती में हुई मारपीट दो लोग घायल।



खुटहन (जौनपुर)
 स्थानीय थाना क्षेत्र खुटहन के आदिनाथपुर गांव में आईं बारात में दो पक्षों में जमकर मारपीट व लात-घूसे चलें जिसमें दो महिलाओं को गंभीर चोंट लगी जिनका उपचार निजी चिकित्सालय में हो रहा है
गांव निवासी शोभा पत्नी असरफी लाल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि रविवार को उनकी बेटी साधना की शादी थी
उक्त बारात में सामिल होने आये पड़ोसी गांव भागमलपुर व बनुवाडीह के कुछ शरारती तत्वों ने द्वार पूजन पर बज रहे डीजे के गानों को लेकर तोड़फोड़ चालू कर दिये
विरोध करने पर शोभा पत्नी असरफी लाल व उनकी बहू निशा को मारपीट कर घायल कर दिये
मामले में पुलिस का कहना है तहरीर मिली है जांच कर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

अटल जी के विचार हमारे लिए पथप्रदर्शक : श्रीकृष्ण पांडेय l