बेख़ौफ़ ठगों ने महिला का सोने का लाकेट व झाली लेकर हुए फरार।

बेख़ौफ़ ठगों ने महिला का सोने का लाकेट व झाली लेकर हुए फरार।

खुटहन (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के खुटहन बाजार से सौ मीटर दूर साधनपुर रोड़ पर महिला को बहला फुसलाकर गहने लेकर फरार होने का मामला सामने आया है, पिडित महिला मालती मौर्या पत्नी घनश्याम मौर्य ने थाने में तहरीर देकर ठगों पर कार्यवाही करने की मांग की है। महिला ने बताया की गौसपुर में स्थित गौसपीर बाबा के यहाँ से बीमार बेटे की सलामती की हुआ मंगाकर घर आ रही थी कि रास्ते में दो अज्ञात व्यक्ति हालचाल पूछने लगे और बहकना शुरू किए। महिला ने अपने दुःख को बयां करते हुए बतायी  कि मेरा लड़का बहुत बिमार है और इलाहाबाद में भर्ती हैं, जिसके लिए मैं मिन्नते करने गई थी, तो ठगों ने उसकी मदद करने की बात कहकर पिलकिछा रोड स्थित सधनपुर राज गौरव महाविद्यालय के पास ले गए वहां महिला को कागज के बंडल को नोट की तरह बनाकर महिला को पकड़ा दिये और कर कहा यह डेढ़ लाख रुपए है जाओ दवा करवाओ लेकिन अपने कान व गले का गहना दें दो जब महिला ने विरोध किया तो जान से मरने की धमकी देने लगें महिला डर कर अपना गहना दें दीं फिर दोनों ठग बेख़ौफ़ चौराहे से होते हुए फरार हो गए, ठगी का शिकार हुई महिला रोते बिलखते घर की ओर निकली तो रास्ते मे लोगों ने पूछा तो महिला ने आपबीती सुनाई जिसके बाद लोगों ने महिला को थाने में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी,महिला थाने में पहुंच कर तहरीर दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

 खुटहन मे क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की मासिक बैठक संपन्न l