ट्रैक्टर पलटने से दबकर चालक की मौत,।

ट्रैक्टर पलटने से दबकर चालक की मौत,।



खुटहन (जौनपुर) खुटहन थाना क्षेत्र बनुवाडीह के पास समैसा गांव निवासी एक युवक की ट्रैक्टर पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद   लोगों ने आनन-फानन में इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
              बताते है कि क्षेत्र के समैसा गांव निवासी 20 वर्षीय शनि पुत्र रामजीत गुरुवार को गांव के जयप्रकाश यादव का ट्रैक्टर लेकर मिट्टी लादने हेतु खुटहन थाना क्षेत्र के बनुडीह गांव से लाद कर आ रहा था।तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से शनि दब गया। लोगों ने आनन-फानन में लोगों ने उक्त घायल को बाहर निकाल कर इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

 खुटहन मे क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की मासिक बैठक संपन्न l