आंगनबाड़ी कार्यकत्री के उपर सहकारी समिति में अध्यक्ष पद पर रहने का लगा आरोप।



जौनपुर (खुटहन) २6 फरवरी
विकास खण्ड बदलापुर गाँव रामनगर निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है पटैला गाँव निवासी अनिता निगम पत्नी मया शंकर निगम आगन बाड़ी कार्यकत्री के पद पर रहते हुए सरकारी क्रय विक्रय  समिति खुटहन में अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं जबकि शासन के द्वारा एक पद पर ही कार्य कर सकतीं है 
रामनगर निवासी स्याम पुत्र जिलेदार ने बताया कि इस मामले को कई बार शासन प्रशासन से अवगत कराया गया
लेकर उक्त के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

युवक पर धारदार हथियार से हमला l