युवक ने खाया जहर उपचार के दौरान हुई मौत।

युवक ने खाया जहर उपचार के दौरान हुई मौत।

खुटहन (जौनपुर) 

स्थानीय थाना क्षेत्र के बेसहूपुर में पिता पुत्र में कुछ बातों को लेकर कहासुनी हो गई जिसमें पिता से क्षुब्द होकर पुत्र ने बाजार से सल्फास लेकर घर आया और कमरे में जाकर खा लिया जिससे थोड़ी देर बीत जाने के बाद युवक के पेट में तेजी से दर्द होने लगा तो परिवार के लोग कमरे में गये और आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जौनपुर लें गये लेकिन वहां उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई
यह मामला बेसहूपुर निवासी विकास सिंह उम्र 25 वर्ष पुत्र विरेन्द्र सिंह की आपस में कहासुनी को लेकर हुआ था अब युवक अपने माता-पिता व चार बहनों में अकेला भाई था। वहीं इस घटना से पूरे परिवार मे शोक व्याप्त है 

रिपोर्ट दिलीप कुमार यादव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

युवक पर धारदार हथियार से हमला l