jaunpur news --* खुटहन ब्लॉक का विडियो वायरल प्रधान ने किये कई खुलासे।

खुटहन ब्लॉक का विडियो वायरल प्रधान ने किये कई खुलासे
खुटहन (जौनपुर) १८ मई
फतेहगढ़ के ग्राम प्रधान शिजोर गौतम का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें ग्राम प्रधान बता रहे हैं कि मनरेगा में केवल मैं ही नहीं भ्रष्टाचार कर रहा हूँ बल्कि पुरे ब्लॉक के ग्राम प्रधान यही कर रहे हैं मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों में आठ मजदूर लगायेंगे और एक सौ आठ कि हाज़िरी लगायेंगे इस तरह रोज पचासों हजार लूट रहे हैं साथ ही प्रधान ने बताया कि मैं पुजारी आदमी हूँ झूठ नहीं बोलता कर्मचारियों को भी कमीशन देना पड़ता है 
विडियो में ग्राम प्रधान द्वारा बडे़ भष्ट्राचार का खुलासा किया जा रहा है 
इसकी शिकायत जब विडियो साहब से ग्रामीणों ने किया तो मामले में तत्काल जांच कराने का अस्वासन दिया  गाँव के भीम यादव अंकज यादव जगदीश प्रसाद सिंह आदि ने शिकायत किया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

 खुटहन मे क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की मासिक बैठक संपन्न l