रास्ते के विवाद में मारपीट,तीन घायल।
जौनपुर (खुटहन) 11 मई
शनिवार की सुबह करीब नौ बजे बडनपुर गाँव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया जिसमें एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गयें सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र खुटहन लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रहीं हैं गंभीर हालत देख डाक्टरों की टीम ने बेहतर उपचार हेतु वाराणसी भेज दिया
गाँव निवासी श्री पुजन उपाध्याय शिवपुजन गिरीश उपाध्याय व दुसरे पक्ष के विजय सिंह राम स्वरूप सिंह राकेश सिंह इंद्रपाल सिंह के बीच कच्चे रास्ते को लेकर विवाद होता चला आ रहा था
शनिवार को रास्ते के विवाद को लेकर आपसी कहा सुनी खुनी संघर्ष में बदल गयी जमकर लाठी डंडे ईट पथ्थर चलाये गए जिसमें एक पक्ष से श्री पुजन उपाध्याय शिवपुजन उपाध्याय गिरीश उपाध्याय का सर फट गया शिव पुजन उपाध्याय( 67) की हालत नाजुक बताई जा रहीं हैं जिन्हें उपचार के लिए वाराणसी भेज दिया गया
घायल पक्ष की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ में जुट गयी है
मामले में पुलिस ने बताया कि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी धर पकड़ के लिए टीम बनाई जा रही है

0 टिप्पणियाँ