पल्सर सवार बदमाशो ने युवक को कैंची से हमला कर किया घायल।


खुटहन (जौनपुर) 6 मार्च
तेरहवीं का सामान खरीदने गये युवक को पल्सर सवार बदमाश ने कैंची से रानीपुर मोड़ स्थित किराने की दुकान पर घात लगाए तीन बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया। बताया जाता है कि तमंचे के बल पर युवक को भयभीत कर मोबाइल व नगद पांच हजार रुपए लूट लिया वहीं हल्ला सुन लालचंद निषाद ने छुड़ाने गये तो उन्हें भी बदमाशों ने घायल कर दिया पिडित ने खुटहन थाने में गाड़ी नम्बर सहित तहरीर दी है । वहीं थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि यह मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है फिर भी जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

युवक पर धारदार हथियार से हमला l