नील गायों की दौड़ से टुट रही खडी फसले किसान परेशान।

नील गायों की दौड़ से टुट रही खडी फसले 


जौनपुर (खुटहन ) 12 march
खेतों में गेहूँ सरसों की फसल जहाँ एक तरफ पक कर तैयार हो रही है वही किसानों की मुसिबते घटने का नाम नहीं ले रहीं हैं
छुट्टा पशुओं से किसी तरह रात दिन जागकर कृषक खेतों की रखवाली करता चला आया जब फसल तैयार हुई तो नीलगाय मुसिबत बन गए क्षेत्र के खलसापट्टी, पनौली, नगवा, लवायन आदि गाँव में किसानों को भारी नुकसान झेलना पड रहा है
दर्जनों की संख्या में नीलगाय खेतों में दौड लगाकर चलते हैं 
जिससे गेहूँ सरसों की फसल टुट टुट कर गिर जा रहीं हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

युवक पर धारदार हथियार से हमला l