सोनार नरहरि सेना का शाहगंज तहसील का किया गया गठन ।

शाहगंज (जौनपुर) ४ फ़रवरी 
 सोनार नरहरि सेना  के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा के आदेश पर जौनपुर के जिला अध्यक्ष सुजीत वर्मा द्वारा संगठन स्वजातीय  बन्धुओं को जोड़ने और उनका हर प्रकार से प्रशासनिक मदद दिलाने के लिए तहसील शाहगंज का गठन किया गया। यह संगठन कई वर्षों से निरंतर कार्य कर रही है इसी के मद्देनजर रखते हुए
इस संगठन का एक आवश्यक बैठक आदर्श शांति शिक्षण संस्थान भादी शाहगंज में जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता में रखा गया। जिसमें  शाहगंज तहसील के सुजीत सेठ को अध्यक्ष चुना गया नई कार्यकारिणी में अजीत वर्मा को सचिव और धीरज पाटिल व कृष्णकांत सोनी सभासद को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दिया गया जबकि छेदीलाल वर्मा वरिष्ठ सभासद एवं पत्रकार ,बनारसी सेठ , सचिन कुमार वर्मा एडवोकेट , दिलीप सेठ ,महेंद्र प्रताप वर्मा एडवोकेट, शिवचंद्र सेठ ,प्रदीप वर्मा , दया  राम सोनी  को संरक्षक मंडल के सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है lधर्मेंद्र कुमार वर्मा  जी सोनार  नर हरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माला पहनाकर संगठन के सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया l इस मौके पर अमर जोहरी  जी अध्यक्ष जौनपुर सराफा एसोसिएशन तथा सुनार नर हरी सेना के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार वर्मा एडवोकेट , राकेश कुमार वर्मा ,आशीष सेठ ,संदीप सेठ, रवि वर्मा ,ऋषभ सोनी, अमन सोनी ,दयाराम सोनी आशीष सेठ,  आनन्द सेठ  , विपिन वर्मा,  अजय सोनी आदि मौजूद रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

युवक पर धारदार हथियार से हमला l