पिकअप की चपेट में आने से महिला की हुईं मौत।



खुटहन (जौनपुर)5 फरवरी 
दौलतपुर गांव के समीप खुटहन बदलापुर मार्ग पर स्कूटी सवार पति पत्नी पिकअप की चपेट में आ गए। स्कूटी पर बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतका के पति भी बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को उपचार हेतु सीएचसी भेजा। मौका पाकर चालक पिकअप सहित मौके से फरार हो गया।
ओइना गांव निवासी दिनेश अपनी 55 वर्षीय पत्नी मीरा देवी को स्कूटी से खरीदारी को खुटहन बाजार लाया था। जहां से दोनों वापस घर लौट रहे थे। वहीं  तेज गति से आ रही पिकअप से स्कूटी में धक्का लग गया। मीरा दाहिने सड़क पर गिर गई। पति दिनेश बायीं तरफ गिरे।वाहन का पहिया पत्नी मीरा के सिर को रौंदते हुए चला गया। पति दिनेश को भी गंभीर चोटें आई है। थाना अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वाहन व चालक की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

युवक पर धारदार हथियार से हमला l