खुटहन (जौनपुर) 26 जनवरी
पशुशाला में गौ माता किचड़ में रहने को मजबूर सरकार द्वारा करोड़ों रुपये गौ सेवा में खर्च करने के बाद भी आधा पेट सुखा पुवाल खाने से आये दिन हो रही है मौतें ग्राम प्रधान व विकास अधिकारी रवि यादव की है जिम्मेदारी आपको बता दे गौशाला गाँव के किनारे जंगल में होने के नाते वहाँ बहोत कम लोगों का आना जाना रहता है जिसका फायदा ग्राम प्रधान व विकास अधिकारी रवि यादव खुब उठा रहे हैं यहाँ लाखों रुपये का गोलमाल है गौ माता की दुर्दशा का विडियो सोसलमिडिया पर खुब वायरल हो रहा है जिसमें गायों को केवल सूखा चारा में पुआल के अलावा भूषा नसीब नहीं हो रहा है वहीं गौमाता कीचड़ में इस ठंड के मौसम में रहने को मजबूर हैं।

0 टिप्पणियाँ