चोरी हुई बाइक का नहीं दर्ज हुआ केस तहरीर लेकर थाने का चक्कर लगा रहा पीड़ित।



खुटहन (जौनपुर) 25 जनवरी
बाइक चोरी की तहरीर लिए तीन  दिनों से थाने का चक्कर लगा रहा है पिड़ित। तमाम प्रयासों के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया।
ज्ञातव्य हो कि गत मंगलवार को सरपतहा थाना क्षेत्र के  सुल्तानपुर घुघरी निवासी राजेन्द्र प्रसाद पिलकिछा घाट पर शव दाह में सम्लित होने बाइक से आये थे। शव जलाने के बाद जब वापस आये तो उक्त स्थान पर अपनी बाइक न देख इधर उधर ढूढने लगे, लेकिन कहीं भी बाइक का पता न चल सका। थक हार कर उन्होने थाने में तहरीर दिया। लेकिन तीन दिनों के बाद भी मामले में थाना पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई ‌। यही नहीं  घाट से अब तक कयी बाइकें चोरी हो चुकी है।  उन चोरों के खिलाफ भी कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी। जिसके चलते बेखौफ बाइक चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। थाना अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया तहरीर मिली है, घटना की छानबीन की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

युवक पर धारदार हथियार से हमला l