जौनपुर (खुटहन) 26 जनवरी
शुक्रवार को बडनपुर गाँव में एक गाय कुआँ में गिर गई कुछ बच्चे उधर से खेलने जा रहे थे कुआँ के भीतर से कुछ गिरने की आवाज सुन बच्चे देखने पहोच गयें गाय गिरी देख बच्चे शोर मचाने लगे देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी कोई दौडकर रस्सी ला रहा है तो कोई बांस गाय को बचाने की जद्दोजहद लग गयी इस बीच किसी से सौ नंबर व पशु चिकित्सक डा चंद्रभान को फोन कर जानकारी दी कुछ समय में वह भी आ पहुंचे घंटों की मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित निकाल लिया गया
सबके चेहरे पर खुशी का भाव था बच्चों की सुझबुझ व ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य विभाग पुलिस टीम के प्रयास से गाय की जान बचा ली गई।

0 टिप्पणियाँ