बाइक फिसलने से दो की मौत एक की हालत गंभीर ।

बाइक फिसलने से दो की मौत एक की हालत गंभीर ।

जफराबाद (जौनपुर) ३ फ़रवरी 
तालतडा निवासी आनन्द सोनकर १५ वर्ष अमित सोनकर १६ वर्ष पुत्र रामदास व आनन्द सोनकर के मौसेरे भाई श्याम जी घर से कुछ सामान बाइक पर सवार होकर लेने  बाजार जा रहें थे तभी अचानक बाइक सवार युवक फिसल कर गिर गये जहां पर आनन फानन में उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर डाक्टर ने आनन्द व श्याम बाबू की मौत होने की पुष्टि करते हुए सूचना पुलिस को दी गई और अमित सोनकर का इलाज हास्पिटल में अभी चल रहा है वहीं थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने शव को कब्जे में लेकर  कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

युवक पर धारदार हथियार से हमला l