गांव का विकास कराना सामाजिक कार्य -- भूपेन्द्र सोनी

खुटहन (जौनपुर) २० जनवरी
भागमलपुर गांव में वर्तमान प्रधान भूपेन्द्र सोनी ने RCC रोड को बनवाते हुए बताया कि यह हर व्यक्ति का दायित्व होता है कि सब लोग मिलकर कर गांव के विकास में सहयोग करें तभी गांव का विकास सम्भव है वहीं आज भागमलपुर गांव में देखने को मिल रहा है जो आज कई वर्षों से साधन सहकारी समिति से होकर जाने वाला रास्ता खराब था और किसी का ध्यान नहीं गया वहीं बन जाने से ग्रामीणों को सुविधा हो जायेगी।आज ग्रामीण प्रधान की प्रशंसा कर रहे हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

युवक पर धारदार हथियार से हमला l