खुटहन( जौनपुर) १७ जनवरी
बुद्धवार को ब्लॉक सभागार में गाँव के सतत् विकास लक्ष्य हेतु
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान व समुह सखियाँ सामिल रहीं कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय प्रशिक्षक पंचायती राज विनय दुबे व शेर बहादुर ने किया मौजूद ग्राम प्रधान व समुह सखियों को संबोधित करते हुए विनय दुबे ने कहा गाँव के सतत् विकास के लिए हम सभी को लक्ष्य लेकर चलना पडेगा जैसे गरीब मुक्त गाँव, स्वास्थ्य गाँव, बाल हितैषी गाँव, पर्याप्त जल युक्त गाँव, स्वच्छ एंव हरा भरा गाँव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गाँव, सामाजिक रुप से सुरक्षित न्याय संगत गाँव , सुशासन वाला गाँव महिला हितैषी गाँव, इत्यादि कम से कम बत्तीस कामों को कार्य योजना में सामिल करना पडेगा गरीबी मुक्त एंव आजीविका उन्नत गाँव इस अवसर पर ग्राम प्रधान ऊषा यादव अंगुली लाल साहब मुबारकपुर, बृजेश कुमार पासवान दरना
विद्या देवी लवायन व समुह सखियाँ मौजूद रहीं

0 टिप्पणियाँ