एक सप्ताह पूर्व दबंगों द्वारा मारपीट में बृद्ध की उपचार के दौरान मौत।

खुटहन (जौनपुर) १५ जनवरी
                      भटपुरा गांव में एक सप्ताह पूर्व शराब के नशे में कुछ दबंगों ने एक परिवार के सात लोगों को लाठी डंडा से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था जिसमें बृद्ध जिसका उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा था  स्थिति गम्भीर हो गया और रविवार को हास्पिटल में ही उपचार के दौरान मौत हो गई । वहीं राजेश कुमार बिन्द का आरोप है कि शाम को जब हम लोग खाना खा कर सो रहे थे तभी अरविंद कुमार शराब के नशे में भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और जब उसको हम लोग मना करने लगे तो मारपीट करने लगा । तभी दस की संख्या में उसके परिवार के लोग लाठी डंडा, कुल्हाड़ी लेकर आये और परिवार के सभी लोगों को मारने लगे वहीं विस्तर पर सो रहे 80 वर्ष के बृद्ध धनई बिन्द व उनके पुत्र राजेश , धर्मेंद्र, अभिषेक,,अमित बृद्ध पत्नी कैलाशी व पुत्र बधु अनीता पर हमला करके बहुत बुरी तरह से घायल कर दिये जिसमें बृद्ध धनई बिन्द का उपचार के दौरान मौत हो गई मौत की सूचना पाते पुलिस ने मौके पर पहुच कर छानबीन में जुट गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

UMANG TIMES NEWS

युवक पर धारदार हथियार से हमला l